नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों समेत आठ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे मतदान शुरू हो गया। इन सीटों पर शाम 06 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे।
लोकसभा अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान जारी है। जिनमें पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान हो रहा है। शाम 06 बजे इस चरण के पूरा होते ही 19 अप्रैल से 543 सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे। इस चरण में कुल 10.06 करोड़ मतदाता 904 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। कुल 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
आखिरी चरण के मतदान में ओडिशा विधानसभा की शेष 42 सीटों के अलावा हिमाचल विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। हिमाचल की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, बड़सर, गगरेट व कुटलेहड़ शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने से ये सीटें खाली हुई थीं।
सातवें चरण की 13 सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्टसगंज (सुरक्षित) शामिल हैं। इस चरण में 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गज शामिल
आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।
25,658 मतदेय स्थलों में 4,165 क्रिटिकल
सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गये। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।
दिव्यांग मतदाताओं को नहीं होगी समस्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे। आने वाले मतदाताओं की अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो उनकी सहायता करेंगे। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है।
मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, छाया के बंदोबस्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल और मतदान केंद्रो पर छाया की व्यवस्था की है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकात्री पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेगी। आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।
57 सीटों पर सातवें फेज में अब तक 11.3 % मतदान
सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.9% वोटिंग हुई, पश्चिम बंगाल में 12.6 प्रतिशत मतदान हुआ, पंजाब में सुबह 9 बजे तक 9.6% वोटिंग हुई,ओडिशा में 7.7% मतदान हुआ है. झारखंड में 12.2 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 14.4 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 11.6%, बिहार में 10.6 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश 14.35% मतदान के साथ सबसे आगे, ओडिशा सबसे पीछे
सिर्फ हिमाचल प्रदेश की बात करें तो, सुबह 9 बजे तक सबसे 14.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस प्रतिशत के साथ हिमाचल प्रदेश अभी सबसे आगे है। वहीं, ओडिशा की बात की जाए तो, सुबह 9 बजे तक सबसे कम 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान खत्म होते ही, शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।
कितने मतदाता?
- पुरुष– लगभग 5.24 करोड़
- महिलाएं– 4.82 करोड़
- ट्रांसजेंडर– 3574
- कुल– 10.06 करोड़ से अधिक मतदाता
किस राज्य की किन सीटों पर हो रहा मतदान?
- उत्तर प्रदेश (13 सीट): वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर, घोसी, राबर्ट्सगंज, सलेमपुर, देवरिया, महाराजगंज, बांसगांव, गोरखपुर और कुशीनगर।
- पंजाब (13 सीट): गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, संगरूर, पटियाला, फरीदकोट और फिरोजपुर।
- पश्चिम बंगाल (9 सीट): दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर।
- बिहार (8 सीट): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, आरा और बक्सर।
- ओडिशा (6 सीट): बालासोर, भद्रक, केंद्रपाडड़ा, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर।
- हिमाचल प्रदेश (4 सीट): शिमला, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर।
- झारखंड (3 सीट): राजमहल, दुमका और गोड्डा।