WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले में सूरज की बढ़ती हुई तपिश से शनिवार दोपहर से लोगों को राहत मिली है। मौसम ने अचानक करवट बदली और आंधी के साथ तेज बारिश ने लोगों को प्रचंड गर्मी से निजात दिलाई। वहीं लोगों ने जमकर बारिश का आनन्द लिया। वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं के झोकों ने कहीं कहीं पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ दिया तो कहीं सूखे पेड़ गिर गए।
इसी दौरान बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके अलावा सूखे पेड़ के गिरने से आम राहगीर बाल-बाल बच गए। एक ओर गर्मी से राहत तो जरूर मिली मगर दूसरी ओर बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर रहे। हालांकि बिजली विभाग बिजली चालू करने में लगे हैं।