सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड के मीरगंज पंचायत अंतर्गत ग्राम झरगांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन पर पड़ोस के ही अर्जुन चैधरी के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने को लेकर स्थानीय मुखिया मंटु चैधरी ने बीडीओ सौरभ कुमार को आवेदन देकर सरकारी विद्यालय को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। आवेदन में मुखिया ने कहा है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा विद्यालय के सभी कमरा में अपना सामान रखकर ताला लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं विद्यालय के एक कमरा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर उसमें पशु बांधने का कार्य करता है।
साथ ही विद्यालय परिसर में लगे चापाकल को तोडकर बिजली पम्प लगाकर सिंचाई करता है। वहीं उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि ग्रामीणों के द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी उस पर किसी प्रकार का असर नहीं है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने उक्त व्यक्ति से सरकारी विद्यालय भवन को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। क्योंकि उक्त सरकारी विद्यालय में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किया जाता है। इस मामले को लेकर उन्होंने उपायुक्त को भी आवेदन दिये जाने की बात कही।