WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यायलय स्थित दक्षिणी पंचायत के रौशन बागी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. बिपिन कुमार के नेतृत्व में सर्पदंश बचाव व उपचार को लेकी शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वहीं डाॅ बिपिन कुमार ने बताया कि जागरूकता शिविर में बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटना में बढोत्तरी हो जाती है। बरसात के मौसम में बिलों में पानी भर जाता है, जिससे सर्प बाहर निकल जाते हैं और सर्पदंश की घटना बढ़ जाती है।
जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सर्पदंश से बचने व उसके उपाय की जानकारी दी गयी। मौके पर डाॅ. राकेश कुमार सिंह, संजुला कुमारी, मुकेश कुमार, गंगाधर दास, सुनीता देवी, मंजू देवी, अंजुम खातून, सुनीता देवी समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।