झुमरीतिलैया। मानसून आने को अभी एक पखवाड़ा का समय है, मगर नगर परिषद ने अभी से ही झुमरीतिलैया शहर में साफ सफाई अभियान तेज कर दी है। वहीं प्रशासक हर्षवर्धन ने बताया कि अभियान को लेकर तीन डेडीकेटेड टीमें बनाई गई है। इसमें 6-8 सफाई कर्मी लगाए गए हैं, और इन पर सुपरवाइजर लोकेश कुमार, मिथिलेश भूंईया और गुलाब रविदास नजर बनाए रखेंगे।
पहले चरण में नाला सफाई का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसमें श्रम कल्याण से लेकर पूर्णिमा टाॅकीज तक मुख्य नाला की सफाई, वहीं पूर्णिमा टाॅकीज से लेकर झंडा चैक होते हुए रेलवे स्टेशन तक मुख्य नाला की सफाई तथा पुराना नगर परिषद कार्यालय से लेकर खालसा होटल का नाला सफाई का कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं कर समाहर्ता भुनेश्वर साव को प्रातः 6ः00 से अपराह्ण 1ः00 तक, प्रभारी सफाई निरीक्षक राजू राम को सफाई कर्मियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
दूसरे चरण में विभिन्न वार्डों की नाली सफाई का कार्य पूरा करने के लिए 5-7 जून की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही मानसून से पूर्व जल जमाव वाले स्थलों को चिन्हित कर मसलन रामनगर, आजाद मोहल्ला, गैस गोदाम गली, जैसे कई निचले इलाकों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद नप प्रशासक द्वारा 15 जून के पूर्व लगातार सभी मुख्य नालों की सफाई की समीक्षा व स्थल निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा बरसात के मौसम में चुना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी तय समय सीमा पर कर लिया जाएगा।