कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी आमजनों को गर्मी से राहत दिलाने एवं पेयजल आपूर्ति के लिए त्वरित कार्रवाई करने में जुटे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल झुमरीतिलैया द्वारा जारी संपर्क नंबर पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनका टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चापानल की मरम्मती करायी जा रही है। चापानल मरम्मती संबंधित जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों यथा ककरचोली, सतडीह, शिवपुर, बंगाखलार, चेहाल, बेंदी, गझंडी इत्यादि पंचायतों से प्राप्त हुई, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए निराकरण कर लिया गया। अगर मई माह में देखा जाए तो जिले के विभिन्न पंचायतों से चापानल मरम्मती संबंधित करीब 504 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए निराकरण किया गया और प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं नगर निकायों क्षेत्रों में भी उपायुक्त के निर्देश के आलोक में लगातार जल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। जल संकट वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार लगातार जलापूर्ति की जा रही है। इसके समर्पित नगर निकाय के पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित की गयी है। विशेष रूप से नगर परिषद् झुमरीतिलैया क्षेत्र के जल संकट वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति की गयी। प्रत्येक दिन औसतन करीब 6 हजार लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार कोडरमा नगर पंचायत के जल संकट से जूझ रहे इलाकों औसतन करीब 5 हजार लीटर तक पानी की आपूर्ति की जा रही है। डोमचांच नगर पंचायत और प्रखंडों के बीडीओ द्वारा इसी प्रकार की समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
गर्मी से आमजनों को न हो परेशानी
उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए आमजनों की समस्या से अवगत और तत्काल उनका निराकरण करें।