डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर-बगड़ो मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सलईडीह निवासी 28 वर्षीय किरण देवी पति संदीप पासवान अपने बेटे अनमोल कुमार और अमूल कुमार के साथ बेहराडीह आपने मायके से ससुराल सलईडीह जाने के लिए निकली थी, इसी दौरान जयनगर-बगड़ो मुख्य मार्ग के समीप किसी कार्य से गई थी तभी एक ट्रक ने महिला और उसके छोटे पुत्र 10 वर्षीय अमूल कुमार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में अमूल कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर डोमचांच थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर ट्रक को कब्जे में ले ली। वहीं घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या जेएच02डब्लू/7043 का चालक मोबाइल से बात करते हुए ट्रक चला रहा था और वह शराब के नशे में था और ट्रक में उप-चालक भी नही था। चालक घटना के बाद ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद परिजनों ने शव को कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग रोड पर रखकर लगभग तीन घंटे के लिए जाम कर दिया। जिसके बाद प्रशासनिक पहल पर सड़क जाम को हटाया गया। उल्लेखनीय हो कि डोमचांच टैक्सी स्टैंड पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। टैक्सी स्टैंड पर पुलिस बीट पोस्ट भी स्थापित है, परंतु वहां पर पुलिस की तैनाती नही होने से मनमाने तरीके से वाहनों को इधर-उधर खड़े कर देते हैं।