नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को रोहिणी कोर्ट में कंझावला हिट एंड रन मामले में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने चार्जशीट पर 13 अप्रैल को विचार करने का आदेश दिया।दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में सात लोगों को आरोपित बनाया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि आरोपितों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा की 185 क्यों लगाई गई है। तब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी, इस वजह से यह धारा लगाई गई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 120 लोगों को गवाह बनाया है। चार्जशीट में अमित खन्ना, मनोज मित्तल, मिथुन और कृष्ण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120B, 201, 212 समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें हत्या,आपराधिक साजिश, सबूतों को नष्ट करना, आरोपितों को शरण देना समेत अन्य मामला बनता है। तीन दूसरे आरोपितों दीपक खन्ना,अंकुश और आशुतोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201, 212, 182, 34 व 120बी लगाई गई है।
28 मार्च को सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि वो चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल कर रही है जबकि एक अप्रैल को इस घटना के 90 दिन पूरे हो रहे हैं। तब दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो चार्जशीट की स्क्रूटनी कर रही है। इस मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि वो एक-दो दिन में चार्जशीट दाखिल कर देंगे। तब कोर्ट ने कहा कि आप एक अप्रैल को चार्जशीट दाखिल करें।
इस मामले के पांच आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं जबकि दो आरोपितों को जमानत मिल चुकी है। जिन आरोपितों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई, उनमें दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल हैं। जिन आरोपितों को जमानत मिल चुकी है, उनमें आशुतोष भारद्वाज और अंकुश खन्ना हैं। 17 जनवरी को आशुतोष भारद्वाज जबकि 7 जनवरी को अंकुश खन्ना को जमानत मिली थी। अंकुश खन्ना आरोपित अमित खन्ना का भाई है। आशुतोष भारद्वाज उस कार का मालिक है, जिस कार से घसीटते हुए अंजलि की मौत हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में 2 जनवरी को आरोपितों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा और मिथुन को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी। इसके बाद वे उसे 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान युवती कार में ही फंसी रही। युवती की सारी हड्डियां चकनाचूर हो गईं और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए।