जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे । तीन दिन में आतंकी हमले की तीसरी वारदात सामने आई है। जहां आतंकियों ने डोडा में हमला किया। आतंकियों ने डोडा में एक चौकी पर गोलीबारी की है। जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की है। जिसमें 1 आंतकी ढेर हो गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर ये हमला किया गया, जहां सुरक्षाकर्मी भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं, और इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
6 जवान हुए घायल
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आनंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी मुठभेड़ चल रही है। डोडा के इस आतंकी हमले में 6 जवान घायल है तो वहीं, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें, यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बलों ने बीती शाम को कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों के हमले में एक आम नागरिक घायल हो गया।
तीन दिन में तीसरा हमला
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित चटरगल्ला चेक पोस्ट पर देर रात हुए आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के 5 जवान और 1 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। फिर घायल कर्मियों को इलाज के लिए भद्रवाह के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) में लाया गया। फिलहाल सभी हाई अलर्ट पर हैं। रियासी और कठुआ के बाद तीन दिनों में तीसरा आतंकी हमला है।