गुमला। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ऐहतेशाम वकारिव ने आईटी एक्ट के लंबित कांडों को लेकर बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस निरीक्षक गुमला, बसिया, चैनपुर अंचल एवं थाना प्रभारी गुमला शामिल हुए। बैठक में एसपी ने आईटी एक्ट के सभी लंबित कांडों का त्वरित अनुसंधान करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को आईटी एक्ट से संबंधित कांडों के संबंध में संबंधित बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने तथा बैठक संबंधी प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साईबर ठगी के संबंध में गाँव-गाँव जाकर जोहार कोपस के तहत जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारियों को बैंक इत्यादि जगहों पर शहरी एवं ग्रामीण संवेदनशील स्थानों पर क्यूआर कोड बास्ट बीट पेट्रोलिंग प्रारंभ करने तथा सुचारू रूप से जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बैंक अलार्म से संबंधित मॉक ड्रिल करने तथा फोटो सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश एसपी ने दिया।
बैठक में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, इंस्पेक्टर बैजु उरांव व इंस्पेक्टर विनोद कुमार शामिल थे।