WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक नाबालिग लड़की को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरामद नाबालिग लड़की को सीडब्ल्यूसी रांची के आदेश से उसकी सुरक्षा के मद्देनजर प्रेमाश्रय को सौंप दिया गया।
रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ रांची के निरीक्षक प्रभारी दिगंजय शर्मा ने आरपीएफ की सहेली टीम और बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार मिश्र के साथ मानव तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के लिए चेन्नई ले जा रहे लातेहार जिले के रहने वाले दो मानव तस्करों छोटू उरांव और रबलु उरांव को रांची स्टेशन से पकड़कर कोतवाली थाने को सौंप दिया।