नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद आज सुबह कुछ समय पहले स्वदेश लौट आए। जी-7 समिट के आउटरीच सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में वैश्विक मुद्दों के अलावा विकसित भारत के निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा, ” वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हमारा संकल्प है। हमारा कमिटमेंट है कि समाज का कोई भी वर्ग देश की विकास यात्रा में पीछे न छूटे। यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है।
मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी
” इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी सोशल मीडिया में पसंद की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आतिथ्य-सत्कार के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का आभार व्यक्त किया। फोटो में दोनों देश के प्रधानमंत्री बेहद खुश नजर आ रहे हैं। समिट में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर भारतीय अंदाज में नमस्ते किया।
गुरुवार को इटली के लिए रवाना हुए थे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को इटली के लिए रवाना हुए थे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपुलिया गए थे।जहां शुक्रवार को उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की और वैश्विक नेताओं से मुलाकात की।इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ती भी की।
तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा
बता दें कि पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेन के लिए पहली विदेश यात्रा की। जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के अलावा पॉप फ्रांसिस, जापानी पीएम फ़ुमिओ किशिदा समेत दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की।