कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुईं। बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया। सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने तथा समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन करते हुए लक्ष्य के अनुरुप योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य कर ग्रामीण विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की आवश्यकता है। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
वहीं ग्रामीण विकास की योजनाएं जैसे मनरेगा, शहीद पोटो हो खेल योजना, अबुआ आवास योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन समीक्षा करते हुए योजनाओं को प्राथमिकता देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सक्रियता से कार्य किया जाना चाहिए और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करें।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीणों को ग्रामीण विकास योजनाओं से जोड़ने का प्रयास होने चाहिए। उन्होंने पंचायत भवनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि 15वें वित आयोग के तहत आवंटित राशि का उपयोग कर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में दस-दस चापानल लगाये जाने हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व संबंधित समीक्षा करते हुए दाखिल खारिज मामलों को बिना वैध कारणों से आवेदन को रिजेक्ट न करें। साथ ही कहा जाति/आवासीय प्रमाण पत्र को लंबित न रहे, इसका ख्याल रखें। वहीं जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया कि अवैध बालू उठाव व परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीएलओ गिरिजा शंकर महतो, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, डीडब्लूओ अभिषेक आनंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सना उम्मानी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् झुमरीतिलैया नगर पंचायत कोडरमा समेत सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे।