कोडरमा। जिले में लचर अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर झुमरीतिलैया नगर स्थित मुख्य बिजली कार्यालय में विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु, कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी, सहायक अभियंता गजेंद्र टोप्पो, संदीप कुमार, कनीय अभियंता उज्जवल कुमार तिवारी, हरी कृष्णा केसरवानी, कर्मा उरांव, अवतेश कुमार की उपस्थिति में आपात बैठक की गई। बैठक में विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा पहले 22 घंटे बिजली आपूर्ति रहने के बाद कुछ वर्षों से प्रतिदिन 12 घंटे से कम क्यों हो गई, दूसरा प्रश्न की कई स्थानों पर ए.बी. स्विच क्यों नहीं लगा है, इस कारण तार फाॅल्ट के कारण समूचे शहर का बिजली काटी जाती है। वहीं तीसरा प्रश्न कि आपने पूर्व की जर्जर तार कितनी बदली गई। वहीं डाॅ. नीरा यादव ने अधीक्षण अभियंता को डाट लगाते हुए बोली मेरे तीनों प्रश्न का जवाब तुरंत दीजिए।
सारे प्रश्नों का जवाब देने में आधिकारी असमर्थ दिखे। वहीं 25 मेगावाट शहर के लिए स्वीकृत थी उसे उद्योग और प्लांट या व्यवसायिक स्थानों में खपत की जा रही है। दूसरे प्रश्न के अनुसार दो तीन जगह ए.बी. स्विच लगा है पर कोई भी चालू नहीं है। वहीं अधीक्षण अभियंता के अनुसार जिला को 65 मेगावाट जेबीभीएनएल से मिलती है, फिर भी शहर को 8 से 12 घंटे ही बिजली क्यों मिलती है। वहीं विधायक को चार इमरजेंसी नंबर दिया गया, जिसे नंबर में सतर्कता की जांचने के लिए स्वयं काॅल कर चेक किया। वहीं लोगों ने शिकायत में कहा कि ओवरहेड तार भी बहुत जगह नहीं लगा है। अधीक्षण अभियंता ने विधायक को आश्वस्त करते हुए अपना आपातकालीन व्हाट्सएप 9431135704 नम्बर आम लोगों को जारी करते हुए बताया कि इस नंबर पर बिजली संबंधी शिकायत मिलने पर उसकी तुरंत निराकरण की जाएगी।
वहीं डाॅ. नीरा यादव ने कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कल से यदि हमें अठारह घंटे प्रतिदिन बिजली नहीं मिलेगी तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर संजय शर्मा, पंकज बर्णवाल, विशाल सिंह नीलू, अनुराग सिंह, अजय झा, कमलेश कमल, संजीव यादव, नवीन चैधरी, बलराम यादव, रामबालक चैधरी, अर्जुन सिंह, सुधीर सेठ, सोनू चंद्रवंशी, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष बर्णवाल, महेश राम, सुदीप्तो घोष, रानू शर्मा आदि मौजूद थे।