कोडरमा। चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत के ग्राम रतनसोत में जहां कई आदिवासी परिवार निवास करते हैं। इस गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी को लेकर खबर मंत्र में छपी खबर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने संज्ञान में ले लिया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों खबर मंत्र संवाददाता द्वारा उक्त गांव में जाकर वहां बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं की घोर कमी को लेकर कमियों को उजागर किया था। जिसके बाद खबर मंत्र में यह खबर प्रमुखता से छपी थी एवं खबर छपने के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर दौड़ने लगी और इस खबर को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मुख्यमंत्री व उपायुक्त को ट्वीट किया गया। जिसके बाद उपायुक्त ने इस मामले को संज्ञान में लेकर आगे कार्यवाई करने की बात कही। वहीं उपायुक्त द्वारा उपरोक्त समस्या को संज्ञान में लेने की बात जब गांव के लोगों पता चला तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं गांव के लोगों ने कहा कि हम सभी आदिवासी परिवार को अगर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधा मिल जाए तो हमलेगों के जीवन में काफी बदलाव आ जायेगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now