बिजनौर। बढ़ापुर पुलिस ने युवक की हत्या में 12 घटें में पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस हत्या की घटना में शनिवार को षड़यंत्रकारी हत्या अभियुक्त भाई-बहन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करते हुए कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार थाना बढ़ापुर इलाके में एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या की घटना में वसीम अहमद पुत्र तस्लीम अहमद निवासी मौहल्ला लाल सराय कस्बा व थाना बढ़ापुर, हिसामुद्दीन पुत्र निसार अहमद निवासी गांव गंगोला थाना दातागंज, हनीसुल पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांव पुरैनी थाना दातागंज को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था।
साक्ष्य संकलन के आधार पर इस षड़यंत्र में शामिल रहे आमिर पुत्र तस्लीम व अभियुक्ता साजिया पुत्री तस्लीम निवासी मौहल्ला लाल सराय थाना बढ़ापुर को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि मृतक मुकेश से अभियुक्त वसीम अहमद ने काम के लिए रुपये उधार लिये थे। मुकेश काफी दिनों से वसीम से उधार ली गई रकम लौटाने का दबाव बना रहा था और रकम वापस नहीं करने के कारण वसीम काफी तनाव में था। इसलिए उसने अपनी बहन के साथ षड़यंत्र कर मुकेश की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की है।