रामगढ़। जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटांड पेट्रोल पंप में गोली कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिन अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की थी, उनमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि 6 जून को अपराधियों ने लगभग रात 8:00 बजे पेट्रोल पंप में एक गोलीबारी की थी। उसमें कई शातिर अपराधी शामिल थे। उनमें से एक अपराधी पतरातु थाना क्षेत्र के रोचाप निवासी चांद खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जेएच 24 सी 3143 को बरामद कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पेट्रोल पंप पर गोली क्यों चली और अपराधियों ने क्यों उस पंप के मालिक को निशाना बनाया, इसका खुलासा तभी हो पाएगा जब अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।