मेदिनीनगर। उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। एनआईसी के सभागार में सांसद विष्णु दयाल राम, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, खनन पदाधिकारी, सभी विधायक प्रतिनिधि, सीएस, प्रशिक्षु आईएएस श्रीकांत विसपुते समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। वर्चुअल मोड से जिले के प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया व उप मुखिया जुड़े हुए थे।
बैठक में जिले की सभी पंचायतों में एक-एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। कई आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल किट दी गई है, जिसमें कलम, पेंसिल, वर्कबुक आदि चीजें शामिल हैं। साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में दो-दो टैब देने की स्वीकृति दी गई। कई स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम, शौचालय के साथ चहारदीवारी, टाउन हॉल का जीर्णोद्धार, लालगंज स्थित आईटीआई की मरम्मत, पिपरा एवं हरिहरगंज में रोड मरम्मत, विश्रामपुर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण सहित कई अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई।
डीडीसी रवि आनंद ने बैठक में डीएमएफटी अंतर्गत हो रही कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि जिले के कई प्रखंडों में जमींदारी बांधों का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिससे बेहतर तरीके से सिंचाई किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने वर्चुअल मोड से जुड़े सभी प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया से संवाद कर उनकी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं के निराकरण करने की बात कही।