कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के रोक-थाम/दुरुपयोग हेतु विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा आमजनों को मादक/नशीली पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता के लिए पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी के माध्यम से आमजनों को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया और छोड़ने की अपील किया गया, ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। इसके साथ साथ मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक कर मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु संदेश लोगों तक पहुंचाएं।
वहीं बीडीओ, सीओ समेत प्रखंड के कर्मियों ने नशा मुक्त भारत से संबंधित शपथ दिलाया गया। वहीं जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूहों के महिला मंडल के साथ नशीले पदार्थ व मादक पदार्थों के सेवन/दुरुपयोग तथा इनके इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक किया गया।