झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नगर परिषद अंतर्गत बजरंग नगर छठ तालाब सूर्य मंदिर के समीप सोमवार को बजरंग नगर के युवाओं की एक बैठक भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में की गयी। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को भाजपा नेता नितेश चंद्रवंशी के समक्ष रखा। जिसमें मुख्य रूप से सूर्य मंदिर छठ तालाब में गंदे पानी का आगमन को रोकने के लिए और उस तालाब की पवित्रता बरकरार रखने के लिए मांग रखी गई।
ज्ञात हो कि छठ तालाब में छठ पर्व के दिनों में शहर के कई परिवार के लोग छठ पर्व मनाने आते हैं, बावजूद उक्त तालाब में शहर के गंदी नालियों के बदबूदार पानी और कीचड़ का जमाव हो रहा है। हद तो तब हो जाती है जब धूप में वही पानी सड़ कर स्थानीय लोगों को भारी बदबू का शिकार होना पड़ता है, आम लोगों में काफी रोष है। वहीं नितेश चंद्रवंशी ने इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन से बातचीत किया और उन्हें स्थल निरीक्षण कर तत्काल व्यवस्था बनाने के लिए समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने भी यह आश्वस्त किया की बहुत जल्द इस संदर्भ में नगर परिषद कार्य करेगी।
उक्त बैठक में नागरिकों ने यह चिंता जाहिर की कि यदि नगर परिषद इसका कार्य नहीं करती है तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। बैठक में दीपक कुमार चंद्रवंशी, आकाश सोनकर, प्रकाश कुमार, अरुण रजक, सुंदर कुमार मलिक, धनंजय साहू, विक्की कुमार, शंकर सोनकर, राहुल कुमार, चंदन कुमार पासवान, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, दीपक सोनकर, विकास कुमार, राॅकी कुमार, राजेश रजक, सनी सोनकर, धीरज कुमार, नरेश सोनकर, पप्पू कुमार और सूरज कुमार आदि मौजूद थे।