पश्चिमी सिंहभूम। जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जारकी गांव के समीप मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण कर रहे चंदेल कंस्ट्रक्शन से भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने लेवी की मांग की है। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों को मांग पत्र भी थमाया था। इस घटना के बाद से काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते 21 अप्रैल को भाकपा माओवादी संगठन के हथियारबंद उग्रवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर पहुंच वहां कार्य कर रहे मजदूरों को धमकाया और लेवी के रूप में पूरी योजना का दस प्रतिशत कमीशन देने की मांग से संबंधित पत्र देकर चले गए। उग्रवादियों ने लेवी नहीं देने पर काम बंद करने की भी धमकी दी। इस घटना को 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि 23 अप्रैल को पीएलएफआई नक्सली संगठन के लोगों ने कार्यस्थल पर पहुंच संगठन के नाम पर पर्चा देकर लेवी की मांग की।
पर्चा में कहा गया कि पहले पैसा जमा करो फिर काम करो। साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर पुलिस व पत्रकार को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा। इसमें लेवी देने के लिए नक्सली पर्चे में फोन नंबर भी लिखा गया था। इस घटना के बाद से पुल निर्माण का काम बंद है। मजदूरों में दहशत ऐसी कि बाहर के मजदूर काम छोड़ कर वापस चले गए हैं जबकि कुछ स्थानीय मजदूरों के द्वारा पुल का निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद गुरुवार को चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंदशेखर ने दलबल के साथ पुल निर्माण स्थल पहुंचकर मामले की जांच की। थाना प्रभारी ने वहां काम करने वाले मुंशी व मजदूरों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली है लेकिन ठेकेदार ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।