हजारीबाग। पुलिस ने केरेडारी थाना के डमारु के जंगल में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति टीएसपीसी के एरिया कमांडर पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो उर्फ रमेश महतो, दिवाकर गंझू उर्फ प्रतापजी, राजेश गंझू, मनोज मुंडा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के साथ केरेडारी, बड़कागाव, बुढमु, उरीमारी, खलारी आदि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने जिला बल एवं सीआरपीएफ- 22 बटालियन टण्डवा के साथ डमारु जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में मौजूद टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य पुलिस बल को देख कर जंगल में इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की टीम ने उग्रवादियों को खदेड़ कर धर दबोचा।
बहादुर गंझू उर्फ नरेश भोक्ता के पास से एक 9 एमएम का लोडेड देशी पिस्टल, मैगजीन सहित 4 चक्र जिन्दा गोली तथा उनकी निशानदेही पर एक देशी भराठी बंदूक एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। मुकेश तुरी के पास से एक देशी पीजी कार्बाईन एवं 5 जिन्दा गोली एक मोबाईल एवं एक अपाची टीवीएस कम्पनी का मोटरसाईकिल बरामद किया है। दिनेश लोहरा के पास से एक देशी कार्बाईन 5 जिंदा गोली एवं एक मोबाईल को बरामद किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी दिनेश लोहरा चंदवा लातेहार, मुकेश तुरी उरीमारी व बहादुर गंझू गिद्दी के रहने वाले हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now