चतरा। निर्बाध बिजली आपूर्ति और अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने टंडवा में आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम की शुरूआत की। चतरा सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ।
विधायक किशुन दास के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टंडवा प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली। विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों का भ्रमण करते हुए रैली बाइपास में धरनास्थल पर पहुंची। यहां सभा का भी आयोजन हुआ। आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, महामंत्री मिथिलेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजीव पांडेय एवं अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई। बिजली के मुद्दे पर किए जा रहे आंदोलन का टंडवा के व्यवसायियों ने भी समर्थन दिया। उन्होंने अपनी दूकानें और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। आंदोलनकारियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग भी ठप करा दिया है।
सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि टंडवा के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। एनटीपीसी परियोजना से देश को बिजली मिल रही है लेकिन यहां दीया तले अंधेरा है। एनटीपीसी के द्वारा टंडवा को बिजली देने और सीसीएल के कोल वाहनों के दुर्घटना से प्रभावित के आश्रित एवं परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित काल के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प करा दिया जायेगा।
भाजपा के धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। बारिश के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।