झुमरीतिलैया (कोडरमा)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया में इलाजरत एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के ही कर्मी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों की माने तो वे महिला को मंगलवार की सुबह बंधयाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। सुबह डाॅक्टर के द्वारा आॅपरेशन किया गया। इधर मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चंदन कुमार नामक कर्मी ने मरीज का बुखार जांच करने की बात कह कर थर्मामीटर लगाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़ करने लगा।
इस दौरान महिला के परिजनों ने उक्त कार्य का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को बुला कर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. आरपी शर्मा व थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर आरोपी चंदन को हिरासत में लेकर थाना ले गई। खबर लिखे जाने तक महिला के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।