कोडरमा। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामडीह के समीप राह चल रहे राहगीर को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी दी जिसमे एक राहगीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नवाचक निवासी 55 वर्षीय फागु राजवंशी स्व पिता जमुना राजवंशी एवं 25 वर्षीय राकेश कुमार पिता साहो राजबंसी दोनों सतगावां बाजार से लौट रहे थे, इसी दौरान रामडीह के समीप तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें फागु राजवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। वही खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। वहीं ग्रामीणों ने बाइक समेत बाइक सवार को धर दबोचा।
घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपने दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए है। खबर लिखे जाने तक रोड जाम है।