रांची: जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को रांची सिविल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान इडी ने कोर्ट से छवि रंजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी है। कोर्ट में पेश करने से पहले आईएएस छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया। छवि रंजन का बीपी, सुगर, पल्स सभी सामान्य है. उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है।
आईएएस छवि रंजन गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंचे थे। ईडी के अधिकारियों ने 10 घंटे तक पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान ईडी द्वारा छवि रंजन से हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी और उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब पाये जाने के मामले को लेकर पूछताछ की।