धनबाद। झारखंड हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी का जिला प्रशासन की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। धनबाद के उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने अपने आवास पर मंत्री को गुलदस्ता देखकर स्वागत किया। इसके साथ ही गठबंधन के सभी नेताओं ने भी मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोबिंदपुर से साहिबगंज सड़क को फोर लेन करने के लिए पहल की जा रही है। गांव को शहर से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लेकर कहा की बाबूलाल जी आजमाए हुए नेता है। अब भाजपा को चाहिए नए फेस को आगे करना चाहिए। भाजपा बार बार एक पुराना कैसेट लगा देती है। जबकि बाबूलाल जी को यहां के लोगो ने नकार दिया है, जो पांच एसटी सीट थी उसे हमलोगों ने जीता है।
उन्होंने कहा कि अब यहां पर एकतरफा राज चलेगा राहुल बाबा और हेमंत बाबा का। आने वाले चुनाव में हमारी गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सारे पदाधिकारी सुधर जाए नही तो करवाई की जायेगी।