रामगढ़ । बजरंग दल के खिलाफ विवादित बयान देने पर हिंदू संगठन के नेताओं ने कांग्रेसी नेता इरफान अंसारी का जमकर विरोध किया। शुक्रवार को रामगढ़ के सुभाष चौक पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का पुतला फूंका गया।
मौके पर दीपक मिश्रा ने कहा कि केरल स्टोरी नाम से जो फिल्म रिलीज हुई है, उसमे हजारों हिंदू युवतियों के लव जिहाद में फंसने और जीवन बर्बाद होने का पूरा वृतांत बताया गया है, जो सच्ची घटनाओं और आज के परिवेश पर आधारित है। इसीलिए फिल्म की लोकप्रियता से बौखलाए हुए हिंदू विरोधी मानसिकता वाले लोग उल जुलूल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी ने मिलकर न्यू शांति सिनेमा के प्रबंधक से हमने बात कर फिल्म को चलवाने का अनुरोध किया है।
प्रबंधक ने भी अपनी सहमति जताते हुए बहुत जल्द फिल्म का प्रसारण अपने सिनेमा में करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यजीत चौधरी, वरुण तिवारी ,अविनाश गुप्ता, पब्जी बजरंगी, सागर राम, गौतम राम सहित अनेक रामभक्त उपस्थित थे।