कोडरमा। कल्याण विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना निःशुल्क साईकिल वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में चंदवारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया। वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया।
निः शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 447 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। जिसमें 236 छात्र और 211 छात्राएं शामिल हैं। निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत चंदवारा जयनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उरांव, बिरसोडीह, पुरनाथम, थाम समेत अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया। मौके पर सीओ चंदवारा अशोक कुमार भारती व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।