कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन प्रकोष्ठ की बैठक समन्वयक सौरभ शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं सौरभ शर्मा द्वारा बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद झारखंड सरकार के निर्देशानुसार बी.एड. शैक्षणिक सत्र 2024-26 पाठयक्रम में नामांकन हेतु प्रथम चक्र ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। वहीं 26 एवं 27 जुलाई 2024 को भरे गए फाॅर्म में अभ्यर्थी संशोधन कर सकेगें। साथ ही 30 जुलाई को नामांकन हेतु सीट आवंटित किया जाएगा। तत्पश्चात् अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालयों में 31 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक नामांकन ले सकते हैं।
उक्त पाठयक्रम में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, बीसी 1 एवं बीसी 2 के लिए आॅनलाइन साक्षात्कार हेतु 400 रुपए एवं सभी कोटि की महिला अभ्यर्थीयों एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए की ऑनलाइन राशि देय होगी। बैठक में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक डाॅ. मनीष कुमार पासवान, सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार एवं नामांकन प्रकोष्ठ सदस्य मुख्तार आलम, दीपक कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद थे।