जयनगर (कोडरमा)। सहायक अध्यापक संघ द्वारा हेमंत सरकार के द्वारा वेतनमान के मुद्दे पर फैसला नहीं लेने के विरोध में 20 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा। इस बाबत जयनगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इसमें वेतनमान लागू करने के पुनः सरकार के वादे व उससे मुकरने की बात को दुहराते हुए कहा कि कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त अल्प मानदेयभोगी शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूट चुका है।
विभाग के इपीएफ मुद्दे पर बैठक का बहिष्कार कर शिक्षकों ने आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अविलंब कैबिनेट में वेतनमान पर मुहर लगाएं, साथ ही बीआरपी सीआरपी के बीच फूट डालने की कोशिश न करें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार बचे समय में प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करे। वहीं जिला महासचिव दामोदर यादव ने भी शिक्षकों के लिए वेतनमान, ईपीएफ, अनुकंपा, सेवानिवृति लाभ, मृत्यु दुर्घटना का लाभ, 4 प्रतिशत वृद्धि नगर पर्षद क्षेत्र में लागू करने की मांग की। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में सीएम आवास घेराव में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनायें।