अररिया। जिले के कुंआरी चेकपोस्ट पर बीती रात करीबन डेढ़ बजे उत्पाद विभाग की ओर से चेकिंग की जा रही थी।इसी क्रम में बाइक पर सवार फारबिसगंज के दो युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाली शराब के साथ पकड़ा।पकड़े गए दोनों युवकों के साथ जब्त शराब को लेकर उत्पाद विभाग की टीम अररिया जा रही थी कि इसी क्रम में कुंआरी थाना अंतर्गत धड़ीपार के पास चलती गाड़ी से दोनों युवकों ने छलांग लगा दी,जिसमे दोनों युवक गंभीर तरह जख्मी हो गए।
उत्पाद टीम दोनों जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा ले गयी, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पवन कुमार नामक युवक को मृत घोषित कर दिया,जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक हामिद आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया,जहां उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।इस बात की पुष्टि अररिया एसपी अमित रंजन ने की है।
एसपी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल को संरक्षित करवाया गया है और एफएसएल एवं डीआईयू की टीम मौके पर भेजी गई है। मृतक पवन कुमार का पोर्स्टमार्टम नियमानुसार मजिस्ट्रेट की निगरानी मे कराये जाने की बात करते हुए एसपी ने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है,जिससे कि घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच की जा सके।
उन्होंने कहा कि घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध दोषी पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आमजनों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।