कोडरमा। माॅडर्न पब्लिक स्कूल में जिले के डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने स्वयं विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर प्रकृति को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने का संदेश दिया। वहीं माॅडर्न विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, निर्देशिका संगीता शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पौधरोपण कर स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण का संदेश दिया। वहीं उन्होंने कहा आज जितनी तेजी से वनों की कटाई हो रही है, इसके कारण भविष्य में हमें भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, न केवल वनों की कटाई से बल्कि पर्यावरण के लगातार बढ़ते प्रदूषण भी पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमें प्रत्येक व्यक्तियों को जागरूक होना होगा, ताकि पर्यावरण को संतुलित बनाए रख सके।
मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं यह संकल्प लेने को कहा कि वे न केवल स्वयं पेड़ लगाएंगे बल्कि आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। वहीं विद्यालय के निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छ वातावरण के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने को कहा, उन्होंने कहा कि यदि हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुंदर भविष्य चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा। इस पौध रोपण के दौरान विभिन्न विद्यालयों के निर्देशक एवं प्राचार्य मौजूद रहे। मौके पर प्रमोद कुमार, मुस्ताक खान, श्रीनिवास कुमार, रजनीश शर्मा, ओमप्रकाश राय, अनिल कुमार साहू, दीपक कुमार, नितेश सिंह, के के सिंह, शर्मेंद्र साहू और मकसूद आलम मौजूद थे।