चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 49वां मैच दो चैंपियन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आईपीएल के 16वें सीजन में दूसरी बार एक दूसरे से टकरा रही है। पिछली बार मुंबई और सीएसके की टीम वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ी थी जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था। ऐसे में अब बारी मुंबई की है कि वह सीएसके के घर में जाकर अपने बदले को पूरा करें। हालांकि उसके लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।
दोनों ही टीमें आईपीएल की चैंपियन है। मुंबई ने चार बार इस लीग का खिताब जीता है। वहीं सीएसके की टीम चार बार की चैंपियन बनी है। ऐसे में दोनों ही टीमें जब मैदान पर उतरेगी तो मुकाबला जोरदार ही देखने को मिलेगा। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसी है चेपॉक की पिच और क्या हैं वहां के मौसम का हाल।
सीएसके बनाम मुंबई, पिच रिपोर्ट
चेपॉक के मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। ऐसे में यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को हमेशा से फायदा मिला है। हालांकि बल्लेबाजी में रन आसानी से बनते हैं। ऐसे में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस पिच पर पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 163 रन का रहा है। यही कारण है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस मैदान पर अधिकतम जीत मिली है। ऐसे में जो भी टीम इस मैदान पर टॉस जीतेगी। ऐसी संभावना है कि वह पहले बैटिंग करने का फैसला करेगी।