कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने 24वें झारखण्ड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम पुरे राज्य में रौशन किया है। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने 8 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में कौशल मंडल, संजीत कुमार, सुभम कुमार, उत्कर्ष राज, अंशुमन राज, आदर्श कुमार पांडेय, अभ्यांश यादव, हिमांशु कुमार शामिल है। वहीं रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में रिंकल राॅय, रोशन कुमार, उत्कर्ष आनंद, हर्ष राज, ऋषव यादव, वंश दुगड़, आयुष पांडेय शामिल है।
कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में अमन कुमार, सौरव कुमार यादव, अद्विक राज, श्रेयांश राज शामिल है। झारखण्ड ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा रांची के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कोच दिलीप कुमार तथा टीम मैनेजर भुनेश्वर दास के साथ भाग लिया था। ग्रिज़ली विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।
छात्रों की इस सफलता पर निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोट्र्स कोआर्डिनेटर अमित दास, सीसीए संयोजक अभिजीत आनंद सहित पुरे विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्रों एवं उनके कोच दिलीप कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।