कोडरमा। सीटू एवं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले टेम्पो चालक संघ ने समाहरणालय परिसर में विशाल प्रदर्शन कर नेशनल हाईवे पर टोटो चलाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया। इससे पूर्व समाहरणालय परिसर से एक जुलूस निकाला गया जो रांची-पटना रोड, अनुमंडल कार्यालय होते हुए जिला परिवहन कार्यालय के समक्ष पहुंच जमकर नारेबाजी की गई एवं समाहरणालय पहुंचकर जुलूस धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। जुलूस में टेम्पु टोटो में टकराव बंद करो, दोनों का रूट अलग अलग तय करो, एनएच पर टोटो चलने पर रोक लगाओ, टेम्पो चालक संघ जिन्दाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे।
वहीं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष मो. रफीक की अध्यक्षता में सभा की गयी। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि कई महीनों से टेम्पो चालक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को लेकर दो सप्ताह पहले जिला परिवहन पदाधिकारी से सीटू और संघ का प्रतिनिधित्व मिला था, जिसमें उन्होंने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पूरे देश में रेलवे स्टेशन परिसर में आटो चलता है, मगर झुमरीतिलैया में कुछ अलग ही व्यवस्था है। यहां भी रेलवे स्टेशन पर ही टेम्पो स्टैंड बनाया जाना चाहिए। वहीं सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि टोटो क्योंकि बैटरी से चलता है, इसलिए वह एक पैसेंजर भी लेकर चला जाता है, जबकि टेम्पो डीजल व पेट्रोल से चलता है, बिना सवारी भरे चलने पर उनको नुकसान होता है और टोटो के कारण उनको आगे भी सवारी नहीं मिलती है।
वहीं जिला महासचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि टेम्पो और टोटो का रूट अलग अलग होना चाहिए, ताकि दोनों का भरण-पोषण हो सके। प्रदर्शन के बाद छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। जिस पर उन्होंने तीन दिनों के अंदर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में महेन्द्र तुरी, धर्मेन्द्र सिंह, हीरा सिंह, चंदन कुमार सिंह, विजय शर्मा, महेश राम, शिवा रजक, संजय कुमार, शंकर ठाकुर, दिनेश साव, चेतलाल साव, विकास कुमार शर्मा, अजय यादव, अशोक यादव, राजु साव, महेन्द्र यादव, सुरेश गुप्ता, राजकुमार साव, लियाकत अली, आशिष दास, रामचंद्र पंडित सहित सैकड़ों की संख्या में टेम्पो चालक मौजूद थे।