जमशेदपुर। जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर के मेडिकल सेंटर में सोमवार को पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणाली एक्यूप्रेशर सेंटर की शुरुआत हुई। इसका विधिवत उदघाटन एनआईटी के निदेशक गौतम सूत्रधर ने किया।
बताया गया है कि यहां एक्यूप्रेशर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. डीके सिंह अपनी सेवा देंगे। इस मौके पर निदेशक गौतम सूत्रधर ने कहा कि एनआईटी परिवार स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए अब यहां निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे। बताया कि एक्यूप्रेशर एक ऐसी तकनीक है जो उंगलियों, हथेलियों, कोहनी या उपकरणों का उपयोग करके विशिष्ट एक्यूप्वाइंट्स पर दबाव लागू करती है। इस दौरान डॉ. सिंह ने बताया कि वे इससे पूर्व टाटा स्टील और टीसीएस से भी जुड़े रहे हैं और वहां के लोगों को इस पारंपरिक चिकित्सा का लाभ पहुंचा रहे हैं।
इस मौके पर एनआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. एनके राय और शैलेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में एनआईटी कर्मी उपस्थित थे।