पलामू। नेशनल हाइवे 75 डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा में मंगल का दिन एक युवक के लिए अमंगल साबित हुआ। सड़क पर बारिश के बाद डालटनगंज की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टैंकर से ओवरटेक के क्रम में बाइक सवार युवक टैंकर की बॉडी से टकरा कर चपेट में आ गया, जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर साथ में बैठा एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया। यह घटना अपराह्न 5 बजे के करीब की है।
घटना की जानकारी मिलते सतबरवा थाना के एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, राजीव कुमार (2), बसंत दुबे और संजय कुमार सिन्हा पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को टेंपो में उठाकर थाना ले आए।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान कृष्ण मोहन भुइया (25 ) ग्राम चियांकी के रूप में की है, जो अपने बहनोई संतोष भुइयां उसके घर लातेहार जिले के निंदिर तूरी टोला पहुंचाने घर जा रहा था।
बताया जाता है कि बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलने से बाइक अनबैलेंस हो गया एवं टैंकर ट्रक संख्या ( जेएचओ 3एस 1042) की चपेट में आ गया। साथ में बैठे युवक बाइक से दूर सड़क किनारे जा गिरा और वह बाल बाल बच गया। युवक की मौत का कारण सर में हेलमेट नहीं लगाना बना। घटना के बाद नेशनल हाइवे पर दोनों ओर से कई मिनट तक सड़क जाम रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ दुर्घटना के बारे में जानने के लिए जमी रही। वही टैंकर चालक 20 मीटर आगे गाड़ी लगाकर फरार हो गया।