पलामू। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी टोला करमाटिल्हा में बहू पर बुरी नजर रखने वाले अधेड़ सोमर भुइयां को उसकी पत्नी पानो देवी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी एवं शव को घर के समीप दफना दिया। इस घटना में उसके बेटे राजदेव भुइयां ने भी साथ दिया। घटना के छह दिन बाद पुलिस ने इसका उदभेदन करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गत 17 जुलाई को सोमर का शव बरामद किया गया था। इस संबंध में सोमर का भाई बंशीखुर्द के कन्हाई भुइयां ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी निर्मल उरांव एवं अनुसंधानकर्ता पु.अ.नि. संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा कांड का उदभेदन करते हुए मृतक की पत्नी पानो देवी एवं बेटा राजदेव भुइयां से पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में पानो देवी की हत्या की बात स्वीकार की। बताया कि उसका पति सोमर भुइयां अपनी पतोहु पर गलत नजर रखता था तथा पतोहू के साथ नाजायज संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था।
16 जुलाई की रात सोमर अपनी बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसके कमरे में जा रहा था कि पानो देवी ने उसे रोका तो सोमर भुइयां से झगड़ा हो गया एवं पानो ने गुस्से में आकर अपने पति सोमर भुइयां को घर में रखे टांगी से मारकर हत्या कर दी। पानो की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। तत्पश्चात पानो देवी एवं राजदेव भुइयां को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।