लातेहार। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इंटर स्टेट लुटेरा गिरोह के पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान पुलिस ने लूट के ट्रक और एक बोलेरो को भी जब्त करने में सफलता पाई। गिरफ्तार लुटेरों में लातेहार के मनिका निवासी मुमताज अंसारी, त्रिलोक कुमार, लोहरदगा के जोबांग निवासी परवेज आलम और रोशन अंसारी तथा पलामू के सतबरवा निवासी गौस आलम शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल और कई अन्य आपत्तिजनक सामान्य भी बरामद किए हैं।
डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक को लूटकर कुछ लुटेरे लातेहार और पलामू के रास्ते से बिहार की ओर जा रहे हैं।
सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और मनिका थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच आरंभ की गई। जांच के क्रम में ही एक ट्रक और एक बोलेरो वाहन वहां पहुंची। परंतु पुलिस को देखकर दोनों वाहन के चालक गाड़ी लेकर भागने लगे। पीछा करके पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक और बोलेरो पर सवार पांचो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग ट्रक को लूट कर बिहार में बेचने जा रहे थे। डीएसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल सभी पांच आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।