WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया। आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की महिला नेता शेफाली गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में विशेष रूप से अन्नदाताओं, महिलाओं की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
शेफाली ने कहा कि यह कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार एवं कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और नई पीढ़ी के सुधार, चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास को समर्पित बजट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।