WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी चंपारण। जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसके पास से एक देशी पिस्टल चार कारतूस बरामद किये गये है।
पकड़े गये बदमाशो की पहचान के सीतामढी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी निवासी जयप्रकाश कुमार व पूर्वी चम्पारण जिले के आदापुर थानान्तर्गत कटगेनवा निवासी उपेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छोपमारी दल में इंस्पेक्टर विजय कुमार, कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष एस आई राकेश कुमार राय व सशस्त्र बल शामिल थे।