WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा सीकर नदी के समीप शनिवार की सुबह टोटो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिससे सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान 27 वर्षीय सरिता देवी पति नारायण पासवान, केंदुआ, बरकट्ठा), 55 वर्षीय द्रौपदी देवी पति शीतल पासवान, 25 वर्षीय मंजू देवी पति नकुल पासवान, 35 वर्षीय नकुल पासवान पिता गुलाब पासवान एवं 57 वर्षीय फुलवा देवी पति चंद्रिका पासवान सभी बडकनगांगो, हजारीबाग के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सभी कोडरमा बरसोतियाबर में शादी समारोह में आए थे और वापस लौट रहे थे। वहीं लोहासीकर के समीप अनियंत्रित होकर टोटो पेड़ से टकराने से टोटो सवार 5 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से व 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है।