कोडरमा। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ, कोडरमा का प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को बगोदर विधायक विनोद सिंह और काॅंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की के नेतृत्व में झारखण्ड विधानसभा में मुलाकात की। साथ ही ढिबरा मुद्दे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। वहीं माले विधायक विनोद सिंह और कांग्रेस नेता बंधू तिर्की के नेतृत्व में सीएम से ढिबरा पाॅलिसी को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई। ढिबरा स्क्रैप संघ के अध्यक्ष कृष्णा घटवार ने बताया कि ढिबरा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाई है।
वार्ता में सीएम ने आश्वाशन दिया है कि ढिबरा को लेकर वे गंभीर हैं और सकारात्मक कदम उठाने की रणनीति तैयार कर रहें है। श्री घटवार ने बताया कि कोडरमा-गिरिडीह में लाखों लोगों का जीवनबसर ढिबरा चुनकर होता है। मगर कोडरमा में ढिबरा कारोबार पर ठोस नीति नही होने के कारण ढिबरा व्यापार पर संशय बना हुआ है। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने कहा कि सीएम हेमन्त सोरेन ने ढिबरा मजदूरों के हक में को-आपरेटिव के माध्यम से ढिबरा को वैध बनाने की पहल की थी, मगर यह पाॅलिसी जमीन पर उतर नही पाई। हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है कि वे ढिबरा मजदूरों के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं और ढिबरा व्यापार को शुरू करने को लेकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
वहीं सीएम हेमन्त सोरेन ने ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ को भरोसा दिलाया कि ढिबरा मजदूरों के हक में झारखंड सरकार गंभीरता से पाॅलिसी जमीन पर उतारने के लिए कृतसंकल्पित है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष कृष्णा घटवार, राजकिशोर सिंह, इस्लाम खान, दारोगी सिंह, रीतलाल सिंह आदि मौजूद थे।