पलामू। जिले के हुसैनाबाद के जपला स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद् की हुसैनाबाद इकाई के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया। अध्यक्षता कैप्टन दुखन सिंह चंन्द्रवंशी तथा संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित भारत माता वंदन एवं शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ की गई। इस दौरान वीर शहीदों को याद किया गया।
कार्यक्रम का विषय परिवेश कराते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने वीर शहीदों का गुणगान किया और शहीद वीरनारी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यालय द्वारा की जा रही कार्यों की जानकारी दी।
संगठन संरक्षक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने इस तिथि का महत्व बताया कि 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा से खदेड़ कर उनके कब्जे से हमारी धरती को मुक्त किया था। उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक मिलकर हुसैनाबाद के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हरेक छात्र-छात्राओं के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो।
मुख्य अतिथि पियूष सिन्हा ने शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया और पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सभी वर्गों के लिए कि जा रही कल्याणकारी कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव तैयार है।
विशिष्ट अतिथि रौशन कुमार ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद् को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम के दौरान हुसैनाबाद के बून पब्लिक स्कूल, श्री मां बाल विकास विद्यालय, $2 बालिका उच्च विद्यालय, दक्ष पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संगठन के अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह ने कहा कि हमारी संस्था पूर्व सैनिकों का ही नहीं, बल्कि समस्त समाज हर वर्ग के लोगों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन किया।