भंडरा। भंडरा से सिसई जाने वाली सड़क पर लोहरदगा राइस मिल के पास मालवाहक गाड़ी जेएच 19सी 5607 से दबकर एक 11 साल के बच्चे सोएब सेख पिता जियाउल सेख रंकुली सेरेंगदाग निवासी की मौत हो गई। मृतक के भाई शाहिद शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को चिकित्सा हेतु रिंमस भेजा गया। दोनों भाई अपनी मौसी की शादी में सामिल होने मोटर साइकिल से भरनो थाना क्षेत्र के पहरकेसा गांव जा रहे थे।
इसी बीच भंडरा से आगे जाने के बाद लोहरदगा राइस मिल मोड के पास मोटरसाइकल सहित ट्रक के नीचे आ गए। दुर्घटना स्थल में ही बच्चे की मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रोड जाम करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर शव नहीं उठाने दिए। पुलिस को शव को उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोहरदगा राइस मिल के संचालक के द्वारा मुआवजा देने की आश्वासन देने के बाद शव उठाया गया।