लोहरदगा। सदर अस्पताल लोहरदगा के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार दंत चिकित्सक एवं गौरव डीन एन सी डी के नेतृत्व में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा लोहरदगा में किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए दंत चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार ने बतलाया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं विषय पर लोगों को जागरूक होना होगा। तंबाकू के सेवन से दांत गंदा होता है साथ हीं कई गंभीर बीमारी का जन्म भी होता है। इसलिए तंबाकू का सेवन किसी भी परिस्थिति में नहीं करना चाहिए।
टेलीविजन एवं सिनेमा में तंबाकू का खूबसूरत विज्ञापन आता है जिसके प्रभाव में आकर लोग तंबाकू सेवन करने लगते हैं। हमें जागरूक होने की आवश्यकता है, तंबाकू का सेवन हमारे लिए सिर्फ और सिर्फ हानिकारक होता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम ने स्वागत भाषण सह विषय प्रवेश कराते हुए बतलाया की तंबाकू के सेवन से हमारे शरीर को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होता है और ना ही तंबाकू खाने में स्वादिष्ट होता है, फिर हानिकारक चीजों का सेवन बंद करना चाहिए। तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय तंबाकू का प्रयोग नहीं करना है। यह तब ही संभव हो सकता है जब युवाओं में इसकी जागरूकता होगी।
युवा अगर किसी काम को ठान ले तो उसकी सफलता निश्चित है। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार के सभी लोगों ने तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित करने का शपथ लिया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति से खूबसूरत चित्र बनाकर उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। निर्णायकों द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को डिक्शनरी एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजू कुमारी, द्वितीय स्थान सुजीत कुमार, तृतीय स्थान हेमनअग्रवाल एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमार, गौरव डीन एनसीडी, प्रधानाध्यापक अरुण राम, शिक्षक अजय कुमार, नेमहन्ति मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार, माता समिति सदस्य किरण देवी, पुष्पा देवी, सुमन देवी, संगीता देवी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।