पलामू। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान किशोर समेत चार की मौत हो गयी। छतरपुर, चैनपुर, तरहसी एवं लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में घटनाएं हुई। छतरपुर में किशोर की मौत हुई, जबकि चैनपुर में खेत जोत रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गयी। तरहसी में आकाशीय बिजली एवं लेस्लीगंज में बिजली करंट से मौत हुई।
सड़क पार कर रहे किशोर को कार ने मारी टक्कर, मौत
जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 139 बटाने मोड़ पर बुधवार को एक किशोर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। किशोर की पहचान तिलैया निवासी 14 वर्षीय नीतीश कुमार पिता नरेश यादव के रूप में हुई है। वह 10वीं का छात्र था। बटाने मोड़ पर नीतीश सड़क पार कर रहा था। इसी क्रम में डालटनगंज की ओर से जा रही कार ने किशोर को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बैरिकेडिंग से टकरा गई, जिससे कार सवार दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि कार से टक्कर होने के बाद नीतीश को इलाज के लिए पहले अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि नीतीश अपने दोस्तों के साथ निकाला था और घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
इधर जानकारी मिली है कि कार सवार मेदिनीनगर के निवासी हैं।
खेत जुताई के क्रम में पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की मौत
जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा पंचायत के बहेरा खुर्द गांव में खेत जुताई के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से बहेरा खुर्द गांव के रामचंद्र चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र सनोज चौधरी की मौत हो गई है। मुखिया निर्मला देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर सनोज चौधरी ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रह था। अचानक ट्रैक्टर के पलटने से सनोज चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। गंभीर स्थिति में शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने उसे घर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धान का बिचड़ा कबाड़ रहे युवक की वज्रपात से मौत
जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के गुरतुरी पैतला गांव में धान का बिचड़ा कबाड़ने के दौरान वज्रपात होने से सुंदर राम का 34 वर्षीय पुत्र विजय राम की मौत हो गयी। बुधवार को एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों के अनुसार विजय अपने खेत में धान का बिचड़ा कबाड़ने गया था। इसी बीच बारिश के साथ वज्रपात होने से वह इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विजय की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बिजली करंट से युवक की मौत
जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुरूबार निवासी स्वर्गीय जमाल मियां का पुत्र गुलाम रब्बानी उम्र 40 वर्ष की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुलाम रब्बानी पड़ोस की मौसी के यहां किसी काम से जा रहा था। रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था जिसमें करंट प्रवाहित था। करंट की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी लेस्लीगंज थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही लेस्लीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है।