रांची। रांची के जुमार नदी में डूबे मनन विद्या स्कूल के दसवीं के छात्र पियुष कुमार का शव पुलिस ने सोमवार को सुगनु गांव के पास नदी से बरामद किया है।
सुगुनू गांव के पास जुमार नदी , स्वर्णरेखा नदी में मिलता है, वहीं से छात्र का शव बरामद किया गया।
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि छात्र का शव बहकर बहुत दूर चला गया था। सुगनु गांव के समीप नदी से छात्र का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि शनिवार की देर रात 12:30 बजे पांच छात्र पियुष कुमार , वैभव सिंह, प्रताप महतो, अभिषेक उरांव और वैभव स्कूल के सेंकेड फ्लोर स्थित हॉस्टल से दूसरे कमरे का खिड़की को पार करते हुए बेडसीट के सहारे उतरे और स्कूल के ऊंची बाउंड्री का ईंटा खिसका दूसरे जमीन में घूसे। वहां भी बाउंड्री में तार लगा हुआ था, उसे पार करते हुए जुमार नदी के पास पहुंच गये। वहां श्मशान भी है। सभी पानी में उतर गये। वैभव व आशीष पानी की गहराई को देखते हुए वापस हो गये।
जबकि प्रताप महतो व अभिषेक नदी के गहराई में जाकर डूबने लगे। उसे बचाने के लिए पियुष कूदा तो प्रताप और अभिषेक से आगे निकल गया और डूबने लगा। पियुष तैरना जानता था, इसलिए उसके दोस्तों ने समझा कि वह तो तैर कर बाहर निकल जायेगा, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया। पुलिस मापी करायी, जहां छात्र डूबा था, वहां 20 फीट से ज्यादा गहराइ, भंवर भी था।
जहां छात्र पियुष डूबा है, वहां पर पुलिस ने मापी करायी, 20 फीट का बांस वहां डूब गया था। रविवार को एनडीआरएफ टीम ने छात्र के शव को खोजने का काफी प्रयास किया था लेकिन शव नहीं मिला था।
बूटी मोड़ के आगे डुमरदगा स्थित मनन विद्या स्कूल का दसवीं का पांच छात्र डिस्कवरी चैनल देख कर नदी में एडवेंचर करने के लिए निकला छात्र पियुष सिंह वर्मा (15) स्कूल के पीछे स्थित जुमार नदी में डूब गया था।
1 Comment
Pingback: रांची: जुमार नदी में डूबे मनन विद्यालय के छात्र का शव बरामद - newsmaati.com