रांची: जमीन घोटाला मामले में आरोपी न्यूक्लियस मॉल के मालिक व्यवसायी विष्णु अग्रवाल और नगर निगम के राजस्व वसूली कर्मी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान विष्णु अग्रवाल और निलंबित आईएएस छवि रंजन को सामने बैठा कर कई सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश जाएगी। संभवत सवालों का जवाब स्पष्ट नहीं मिलने पर विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी देर रात की जा सकती है।
विष्णु अग्रवाल पर कई जमीन के कब्जे का आरोप है जिसमें ईडी कार्रवाई करने के मूड में है। विष्णु अग्रवाल बिहार से झारखंड रोजगार की तलाश में आए थे लेकिन यहां आने के बाद मुलाकात कई नेताओं और दलालों से हुई जिसके बल बूते पर विष्णु अग्रवाल रांची के सबसे बड़े कारोबारी में शुमार हो गए।
विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम, बाजरा मौजा, कांके न्यूक्लीयस मॉल की जमीन के साथ सेना की जमीन के कब्जे का आरोप है।इनसे ईडी इससे जुड़े सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश करेगी । साथ ही बताया जाता है कि विष्णु अग्रवाल के सर पर एक झारखंड़ के बड़े मूलवासी नेता का हाथ है अब इसके बाद हो सकता है कि ईडी उनके चेहरे को भी बेनकाब करेगी।
उधर, पूजा सिंघल द्वारा भ्रष्ट तरीके से अर्जित किए गए धन का उपयोग आलीशान अस्पताल बनाने में करने के प्रमाण भी ईडी ने जुटाए और पल्स अस्पताल को अटैच कर दिया गया। अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए छवि रंजन वरिष्ठ अधकिारियों को उपकृत करते रहे हैं। ईडी की रिपोर्ट में इस बात का भी पर्दाफाश हो चुका है।